Wednesday, February 25, 2009

आर पी एफ के जवानो की राइफलें लुटीं

आर पी एफ के जवानो की राइफलें लुटीं
पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले में माओवादियों ने बुधवार को बीरामडीह रेलवे स्टेशन पर हमला कर रेलवे प्रटेक्शन फोर्स के चार जवानों को घायल कर दिया और उनकी राइफले छीन लीं। घायलों में 3 की हालत गंभीर है। मैनिजर ओम प्रकाश चौबे ने बताया कि दक्षिण पूर्वी रेलवे के अदरा मंडल में करीब 10 माओवादियों ने आरपीएफ के जवानों पर अचानक अत्याधुनिक हथियारों से हमला किया। उन्होंने बताया कि हमले के वक्त स्टेशन पर कोई ट्रेन नहीं होने के कारण भीड़ नहीं थी। अगर भीड़ होती तो इस हमले में काफी लोग हताहत होते। चौधरी ने जानकारी दी कि हमले के बाद हमलावर कुछ मिनट के अंदर ही के साथ लगी सीमा से फरार हो गए।

No comments: