आर पी एफ के जवानो की राइफलें लुटीं
पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले में माओवादियों ने बुधवार को बीरामडीह रेलवे स्टेशन पर हमला कर रेलवे प्रटेक्शन फोर्स के चार जवानों को घायल कर दिया और उनकी राइफले छीन लीं। घायलों में 3 की हालत गंभीर है। मैनिजर ओम प्रकाश चौबे ने बताया कि दक्षिण पूर्वी रेलवे के अदरा मंडल में करीब 10 माओवादियों ने आरपीएफ के जवानों पर अचानक अत्याधुनिक हथियारों से हमला किया। उन्होंने बताया कि हमले के वक्त स्टेशन पर कोई ट्रेन नहीं होने के कारण भीड़ नहीं थी। अगर भीड़ होती तो इस हमले में काफी लोग हताहत होते। चौधरी ने जानकारी दी कि हमले के बाद हमलावर कुछ मिनट के अंदर ही के साथ लगी सीमा से फरार हो गए।
Wednesday, February 25, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment