Thursday, February 19, 2009

वाह रे मुंबई की लोकल, कभी हाँ कभी ना

वाह रे मुंबई की लोकल, कभी हाँ कभी ना

बुधवार की सुबह 10.30 बजे सीएसटी स्टेशन पर उस समय यात्रियों में डर पैदा हो गया जब लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे इससे अलग हो गए। घटना सुबह 10.30 बजे की है जब कसारा जाने वाली लोकल जैसे ही प्लेटफार्म नं. 6 से आगे बढ़ी तो उसके पीछे के तीन डिब्बे वहीं छूट गई। ट्रेन को तुरंत रोक लिया गया और बाद में एक-एक करके दोनों हिस्से को मरम्मत के लिए बाहर ले जाया गया। मध्य रेल के मुख्य प्रवक्ता श्रीनिवास मुडगेरिकर ने बताया कि पहली दफा यह घटना डी-कपलिंग की नहीं लगती है और ज्यादा संभावना है कि इसमें उपयुक्त सामानों में ही कहीं कोई खराबी हो गई हो। उन्होंने बताया कि सेफ्टी कमिश्नर को घटना की जांच का आदेश दे दिया गया है। हालांकि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ मगर इसका असर यह रहा कि इससे गाड़ियों के आवागमन पर 15-20 मिनट की देरी दर्ज की गई। स्टेशन पर लोकल की गाड़ियों के दो हिस्से हो जाने की यह पहली घटना है। इससे पहले 31 अगस्त को शहाड और आंबिवली स्टेशन के बीच ऐसी घटना हुई थी जब नई ट्रेन के चार बोगी इसके बाकी हिस्से से अलग हो गए थे।

No comments: