आरपीएफ के चुनिंदा अफसरों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजेंगे, लालू
मुंबई हमले के बाद रेल मंत्री लालू यादव को अब रेलवे सुरक्षा की याद आई है। उनका मानना है कि आंतरिक सुरक्षा के बदले हालात के मद्देनजर रेलवे प्रटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) को मजबूत किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम आरपीएफ के चुनिंदा अफसरों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजेंगे। उन्होंने आरपीएफ में 22 हजार भर्तियां करने का भी ऐलान किया। शनिवार को आरपीएफ की परेड को संबोधित करते हुए रेलमंत्री ने कहा कि इसका मकसद यह है कि हमारे अफसर अन्य देशों में रेलवे सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं को जान सकें और वहां की रेलवे सुरक्षा प्रणाली को समझ सकें। अब तक आरपीएफ को आधुनिक हथियार दिलाने में नाकाम रहे रेलमंत्री ने यह भी घोषणा की आरपीएफ कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने के लिए एक स्पेशल ट्रेनिंग अकादमी खोली जाएगी। इस अकादमी में आरपीएफ के लोगों को आधुनिक सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वह आधुनिक चुनौतियों का सामना कर सकें। लालू ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर सहित सभी रेलवे जोन में आरपीएफ को अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण और वाहन दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत को देखते हुए तीन नई आरपीएफ बटालियन गठित करने का प्रस्ताव है। साथ ही आरपीएफ में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए सभी रेलवे जोन में करीब 22 हजार नए पद बनाए जाएंगे। इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रीजन के लिए आरपीएफ की दो कंपनियां गठित की जाएंगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment