Tuesday, February 3, 2009

लालू से उम्मीद करना है बेकार, अब तो सावधान होना चाहिये

लालू से उम्मीद करना है बेकार, अब तो सावधान होना चाहिये
अपने मजाकिया लहजे के लिए मशहूर लालू यादव हड़ताली कामगारों पर पटना में जमकर बरसे। कॉन्ट्रेक्ट पर काम करने वाले ये कामगार आरजेडी के मुख्यालय पर सहायता की उम्मीद में गए थे। इन लोगों को भगाते हुए लालू ने कहा, ' यहां से चले क्यों नहीं जाते? यह क्या मुख्यमंत्री की कोठी है? गांव जाओ और विरोध करो। मर भी जाओगे तो कोई नहीं सुनेगा। मैं तुम्हारे लिए क्या कर सकता हूं? तुम्हें भगाऊं यहां से? ' दरअसल, ये हड़ताली कामगार नरेगा के तहत अपनी खोए हुए रोजगार वापस लेने की मांग कर रहे थे।

No comments: