चलती गाडी से फैंका, पश्चिम रेल के महाप्रबंधक जिम्मेवारी तय करें
भरूच रेलवे स्टेशन के पास दो युवकों को चलती ट्रेन से फेंक दिया गया, जिससे एक की मौत
हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। रेलवे सुरक्षा बल के अफसरों ने बताया कि महाराष्ट्र के जलगांव तालुका के रहने वाले शंकर कोली (24) को ओखा पुरी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सीटों को लेकर हुए बहस के बाद चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया। उन्होंने बताया कि शंकर की मौके पर ही मौत हो गई, जब कि एक दूसरे अज्ञात युवक को गंभीर चोट आई है। पुलिसकर्मियों ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
No comments:
Post a Comment