Sunday, February 1, 2009

क्योकि लालू गोपालगंज के रहने वाले है, तोहफा तो मिलना ही चाहिये ।

क्योकि लालू गोपालगंज के रहने वाले है, तोहफा तो मिलना ही चाहिये ।

रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव अगले लोकसभा चुनावों के पहले बिहार के गोपालगंज को रेलवे डिवीजन के रूप में तोहफा देने जा रहे हैं। लालू गोपालगंज के ही रहने वाले हैं। अपने पुरखों के गांव फुलवरिया को पत्नी राबड़ी देवी के गांव सलार कलां से जोड़ने के बाद अब लालू की योजना बिहार को एक और दुर्लभ तोहफा देने की है। वह गोपालगंज के थावे में एक रेलवे डिवीजन की स्थापना की घोषणा करने वाले हैं। अपने गांव फुलवरिया की यात्रा के दौरान लालू ने कहा, ' थावे नया रेलवे डिवीजन बन सकता है। ' उन्होंने संकेत दिया कि इस महीने के अंत में पेश होने वाले रेल बजट मे वह इसकी स्थापना की घोषणा कर सकते हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार लालू ने सीनियर अधिकारियों से थावे में रेलवे डिवीजन के निर्माण की तैयारियां शुरू करने को कहा है। वर्तमान में थावे रेलवे स्टेशन है और यह लालू और उनकी पत्नी के जन्मस्थानों फुलवरिया और सलार कलां से अधिक दूर नहीं है। थावे डिवीजन पूर्व-मध्य रेलवे जोन का एक हिस्सा होगा, जिसका मुख्यालय हाजीपुर में है। लालू ने भागलपुर में भी एक रेलवे डिवीजन की स्थापना की घोषणा करते हुए कहा, ' थावे और भागलपुर दोनों की अध्यक्षता डिविजनल रेलवे मैनेजर करेंगे।

No comments: