Thursday, February 5, 2009

लालू राज में सबकुछ संभव, हो सकता है

लालू राज में सबकुछ संभव, हो सकता है ट्रेन अब बिना चालक ही चले, यात्रियों की सुरक्षा अब प्रश्नचिन्ह

नई दिल्ली से रांची के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस बुधवार को एक अनॉथराइज़्ड शख्स के हवाले थी। बुधवार शाम को नई दिल्ली से एक अनॉथराइज़्ड ड्राइवर इस ट्रेन को कानपुर तक ले गया। ख़बरों के मुताबिक इस ड्राइवर के पास ट्रेन को चलाने के लिए रेलवे की ओर से जारी होने वाला बुकिंग लेटर नहीं था। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पहुचंते ही रामस्वरूप नाम के इस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और रेलवे पुलिस इससे पूछताछ कर रही है। रात करीब सवा दस बजे यह ट्रेन कानपुर पहुंची थी। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के पीआरओ से जब इस लापरवाही के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि वह कोई बाहरी शख्स नहीं था बल्कि रेलवे का ही ड्राइवर था। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और अभी पक्के तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इस बाबत यह भी जानकारी मिली है कि रेल ड्राइवरों के झगड़े के चलते ट्रेन कौन ले जाएगा, इस पर विवाद हुआ और जिस ड्राइवर को यह ट्रेन लेकर जाना था, वह नई दिल्ली में ही रह गया। सूत्रों के हवाले से यह अपुष्ट जानकारी भी मिल रही है कि ट्रेन को चलाने के लिए जरूरी बुकिंग लेटर ड्राइवरों की दो टीम को दे दिया गया जो कि गंभीर लापरवाही का मामला है। हालांकि, कानपुर सेंट्रल में ट्रेन को रोककर अनॉथराइज़्ड ड्राइवर को पकड़कर उससे पूछताछ की गई है और शुरुआती तौर पर यह ड्राइवरों के आपसी झगड़े का मामला दिख रहा है। हालांकि, रेलवे की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।




No comments: