वाह रे लालू, वाहवाही लूटी और रेल पटरी से ,उतरी तो भी जनता खुश, ऐसे भाग्यवान तो बिरले ही है
जाजपुर रोड (उड़ीसा) ।। भुवनेश्वर से 100 किलोमीटर दूर जाजपुर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम हावड़ा-चेन्नै कोरोमंडल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने के मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पूर्व तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जे. पी. मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना का कारण पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच रेलवे सुरक्षा के मुख्य आयुक्त और अन्य वरिष्ठ द्वारा किए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि रेल राज्य मंत्री आर. वेलू, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एस. एस. खुराना और बोर्ड के अन्य सदस्य दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे। हावड़ा से चेन्नै जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी बदलते समय उतर गए जिससे 16 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 161 यात्री घायल हैं। पूर्वी तटीय रेलवे के जीएम अजय कुमार गोयल ने यात्रियों के हताहत होने की पुष्टि करते हुये बताया कि कल शाम तेज गति से जा रही एक्सप्रेस ट्रेन जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन पार करने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसका इंजन और 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद गोयल ने पीटीआई को बताया कि पटरी से उतरने वाले 13 डिब्बों में 11स्लीपर और दो सामान्य श्रेणी के हैं। उड़ीसा के पुलिस महानिदेशक मनमोहन प्रहाराज ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार शाम लगभग आठ बजे उस वक्त हुई जब ट्रेन स्टेशन के बाहर पटरी बदल रही थी। ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि दुर्घटना से पहले उन्होंने कई तेज झटके महसूस किए जिससे लगता है कि चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की थी। न्यूज़ एजंसी पीटीआई के मुताबिक घटनास्थल पर देखा गया कि डिब्बों के पहिये और स्प्रिंग घटनास्थल से 200 से 300 मीटर की दूरी पर हैं। इन 13 डिब्बों में से एक डिब्बा दूसरे डिब्बे पर चढ़ गया है। पुलिस अधीक्षक (रेलवे) नीरज स्वेन ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे से सात बजकर चालीस मिनट के बीच हुई। यह दुर्घटना उस दिन हुई है जिस दिन रेल मंत्री लालू प्रसाद ने अपने रेल बजट में रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और ट्रेन हादसों में कमी होने के रेकॉर्ड पर जोर दिया। प्रसाद ने कहा है कि दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने दुर्घटना में मारे गए हर एक यात्री के आश्रित को पांच लाख रुपये और नौकरी,गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये और मामूली रूप से घायलों को 10,000 रुपये देने की घोषणा की है। रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायल यात्री गंभीर हालत में हैं। रेलवे के सूत्रों ने बताया कि घायलों को यहां के अस्पताल और घटनास्थल से 60 किलोमीटर दूर कटक के एससीबी मेडिकल कॉलिज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
Saturday, February 14, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment