Saturday, February 7, 2009

गोली चलाने वाला तो चला गया गोली, जिम्मेदारी किसकी

यह कैसे हो गया, सब पुलिसवाले सकते में और गोली चलाने वाला तो चला गया गोली, जिम्मेदारी किसकी
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) में शनिवार तड़के एक 19 साल के युवक ने देशी रिवॉल्वर से एक पुलिसकर्मी पर गोली चलाई। जीआरपी अधिकारी ने बताया कि इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ। गोली चलाने वाला दादर में अम्बेडकर नगर की झुग्गी बस्ती का रहने वाला राजू तोमर था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जीआरपी के असिस्टंट पुलिस कमिश्नर बापू थोम्ब्रे ने बताया- रात के डेढ़ बजे रूटीन चैकिंग के दौरान जब सीएसटी में पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे एक युवक को पकड़ने की कोशिश की तो उसने गोली चला दी। उन्होंने बताया कि युवक विरोधाभासी बयान दे रहा है कि क्यों वह रिवॉल्वर लेकर घूम रहा था। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच चल रही है। घटना के बाद टर्मिनस की सुरक्षा बढा दी गई है।

No comments: