Thursday, February 19, 2009

मैट्रो के काम के कारण मुंबई के रास्ते जाम

मुम्बई मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। वर्सोवा से घाटकोपर तक मेट्रो का निर्माण किया जा रहा है। इस वजह से अंधेरी और घाटकोपर के कुछ रास्तों को बंद कर दिया गया है व कुछ को वन वे कर दिया गया है। डीएसपी (ट्रैफिक) एस.एस. सोलुंके के मुताबिक भारडावाड़ी लेन, अंधेरी (प.) को वन वे कर दिया गया है। एस.वी. रोड से जे.पी. रोड तक यह मार्ग पश्चिम से उत्तर दिशा में वन वे रहेगा। जे.पी. रोड, अंधेरी (प.) पर सभी मोटर वाहनों के लिए नो इंट्री रहेगा। जे.पी. रोड़ पर ही एस.वी. रोड के चौराहे से लेकर नवरंग सिनेमा तक नो इंट्री रहेगा। भारडावाड़ी लेन, अंधेरी (प.) पर दोनों ओर से एस.वी. रोड से जे.पी. रोड तक 24 घंटों तक नो पार्किन्ग रहेगा। सीजर रोड, अंधेरी (प) पर भी एस.वी. रोड (अंबोली जंक्शन)से जे.पी. रोड तक 24 घंटों तक नो पार्किन्ग रहेगा।

1 comment:

Bharat Solanki said...

मेट्रो के लिए खुदे खड़े मे गिरने से महिला की मृत्यु