Tuesday, April 21, 2009

नोएडा में तो मेट्रो की सीटी कुछ ही महीनों में बजने वाली है,

नोएडा में तो मेट्रो की सीटी कुछ ही महीनों में बजने वाली है, अब ग्रेटर नोएडा पर भी बातचीत शुरू हो चुकी है। नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो का 29 किलोमीटर लंबा ट्रैक बनाने की चर्चा है। मंगलवार को डीएमआरसी के अफसरों ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अफसरों के साथ बैठक कर इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट की स्टडी पर बातचीत की। नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच प्रस्तावित इस दूसरे चरण के प्रोजेक्ट पर लगभग चार हजार करोड़ का खर्च आने का अनुमान है। मेट्रो प्रोजेक्ट में एक लाइन जेवर एयरपोर्ट तक भी पहुंचाने का विचार किया जा रहा है। नोएडा अथॉरिटी के अडिशनल चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर पी.एन. बाथम ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अथॉरिटी में इस मामले में महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। इसमें डीएमआरसी की तरफ से जीएम एस.डी. शर्मा और आर. जी. शर्मा के अलावा ग्रेटर नोएडा की जीएम प्लैनिंग नीलू सहगल मौजूद थीं। बैठक में इस पूरे प्रोजेक्ट के बारे में रूट व अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। बाथम ने बताया कि यह नया ट्रैक सेक्टर 32 स्थित मेट्रो के आखिरी स्टेशन से शुरू होगा। यह सेक्टर 50, 78, 101, 82, 92 से होता हुआ सीधे नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे के पास पहुंचेगा। यहां से ग्रेटर नोएडा में परी चौक तक जाएगा। इसमें नोएडा के एरिया में 14 और ग्रेटर नोएडा में 8 स्टेशन होंगे। प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट अगले एक महीने में आ जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद दूसरी बैठक होगी।

No comments: