Tuesday, April 21, 2009

दिल्ली सराय रोहिल्ला से अजमेर के लिए वीकली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

उत्तर रेलवे ने दिल्ली सराय रोहिल्ला से अजमेर के लिए वीकली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का
ऐलान किया है। यह ट्रेन 21 अप्रैल से 30 जून तक हर मंगलवार को दोपहर 2:50 बजे अजमेर से चलेगी और रात 10:40 बजे सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन हर मंगलवार को रात 11:50 बजे से रवाना होकर सुबह 8:45 बजे अजमेर पहुंचेगी। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक, इस ट्रेन में एक एसी टू टीयर, एक एसी थ्री टीयर और 10 सेकंड स्लीपर के अलावा चार जनरल कोच भी होंगे। रास्ते में यह ट्रेन किशनगढ़, तिलोनिया नारायणा, फुलेरा जंक्शन, बाधल, रिंग्स जंक्शन, श्री माधोपुर, नीम का थाना, डाबल, नारनौल, अटेली, रिवाड़ी और दिल्ली छावनी स्टेशनों पर रुकेगी। रेलवे अजमेर और सराय रोहिल्ला के बीच भी एक और स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। यह ट्रेन 20 अप्रैल से 29 जून के बीच हर सोमवार दोपहर 2:50 बजे अजमेर से चलेगी और रात 10:40 बजे सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 20 अप्रैल से 29 जून तक हर सोमवार रात 11:50 बजे चलकर सुबह अजमेर पहुंचेगी।
कई जगह सीटें खाली :
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक, स्पेशल ट्रेनों में कई ऐसी हैं, जिनमें अभी भी सीटें खाली हैं। इसकी वजह यह भी है कि पैसेंजर सामान्य ट्रेनों में ही जगह खोज रहे हैं। दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली शताब्दी स्पेशल, निजामुद्दीन-लखनऊ शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-गुवाहाटी राजधानी स्पेशल, निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल राजधानी स्पेशल, दिल्ली-गया स्पेशल आदि ट्रेनें ऐसी हैं, जिनमें 30 अप्रैल तक सीटें खाली हैं।

No comments: