कॉमनवेल्थ गेम्स का काउंटडाउन शुरू होने के साथ ही दिल्ली में मेट्रो रेल लाइनों के निर्माण की रफ्तार ने तेजी पकड़ ली है। दूसरे फेज में बनने वाली मेट्रो रेल लाइनों में से नोएडा को छोड़ दें तो ज्यादातर लाइनें तय वक्त पर या उससे पहले पूरी होने जा रही हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक 2009 में तीन लाइनों को चालू किया जाने की योजना थी। लेकिन अब इस साल तीन की बजाय चार मेट्रो लाइनों को चालू किया जाएगा। इनमें से डीयू से जहांगीरपुरी की लाइन सबसे एडवांस रही। इसे इस साल अक्टूबर में चालू किया जाना था, जबकि इस साल फरवरी में ही इसे चालू कर दिया गया। इसी तरह इंद्रलोक मुंडका लाइन का तय शेड्यूल अगले साल मार्च तक चालू करने का है लेकिन इसे इसी साल दिसंबर तक चालू करने की तैयारी की जा रही है। यह पहली स्टैंडर्ड गेज लाइन होगी, जो दिल्ली मेट्रो में चलेगी। इंद्रप्रस्थ डिपो से लेकर आनंद विहार बस अड्डे तक की मेट्रो रेल लाइन को इस साल दिसंबर में शुरू करने का लक्ष्य रखा गया था। पिछले साल इस लाइन पर लक्ष्मी नगर के पास बड़ा हादसा हुआ था, इसके बावजूद इसे तय वक्त में ही चालू कर दिया जाएगा। इंदप्रस्थ से न्यू अशोक नगर होते हुए नोएडा मेट्रो रेल लाइन में जरूर कुछ देरी होगी। इसे जून में ही चालू किया जाना था लेकिन अब अक्टूबर में चालू की जा सकेगी। बदरपुर लाइन के लिए हालांकि वक्त बेहद कम मिला है और शेड्यूल टाइट है, इसके बावजूद मेट्रो की कोशिश होगी कि इसे भी कुछ दिन पहले ही चालू कर दिया जाए। इसका तय वक्त अगले साल सितंबर है। नोएडा लाइन का काम भी तय वक्त तक हो सकता था लेकिन मेट्रो ट्रेनों की जरूरत को देखते हुए इसे जून की बजाय इसी साल अक्टूबर तक के लिए टाला गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment