Tuesday, April 21, 2009

नक्‍सलियों ने झारखंड के लातेहार जिले में बरकाकाना-मुगलसराय पैसिंजर ट्रेन को अपने कब्‍जे में ले लिया

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से ठीक एक दिन पहले नक्‍सलियों ने झारखंड के लातेहार जिले में बरकाकाना-मुगलसराय पैसिंजर ट्रेन को अपने कब्‍जे में ले लिया है। ट्रेन को धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले हेहेगड़ा रेलवे स्टेशन पर कब्ज़े में लिया गयाहै। ट्रेन पर कई यात्री सवार हैं। पलामू के बरवाडीह में नक्सलियों द्वारा बारूदी सुरंग विस्फोट के जवाब में पुलिस कार्रवाई में पांच ग्रामीण मारे गए थे। बरवाडीह कांड के विरोध में नक्सलियों ने बुधवार से झारखंड और बिहार में बेमियादी बंद का आह्वान किया है। इसी के तहत नक्सलियों ने दोनों सूबों में मंगलवार की रात से तांडव मचाना शुरू कर दिया है। ट्रेन पर कब्जा करने से पहले मंगलवार देर रात नक्सलियों ने पलामू में उंटारी रोड स्टेशन और वहीं के एक स्कूल की बिल्डिंग को उड़ा दिया। इस घटना में रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस बाल-बाल बच गई। घटना के बाद राजधानी एक्सप्रेस को उंटारी रोड से पहले के स्टेशन केरकट्टा में रोक लिया गया। विस्फोट के कारण उंटारी स्टेशन पर सिग्नल व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। इन वारदातों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उधर बिहार में मगलवार रात नक्सलियों ने औरंगाबाद जिले के देव ब्लॉक ऑफिस की बिल्डिंग को विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया और गया में आठ ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। औरंगाबाद के डीएसपी मोहम्मद अख्तर हुसैन ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात करीब 50-60 की संख्या में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी)के नक्सली देव देव ब्लॉक ऑफिस की परिसर में आए और बिल्डिंग को विस्फोटक से उड़ा दिए। उन्होंने बताया कि इस मामले की एक एफआईआर देव थाना में दर्ज करा दी गई है तथा नक्सलियों के संभावित क्षेत्रों में छापामरी शुरू कर दी गई है। देव ब्लॉक ऑफिस औरंगाबाद जिला मुख्यालय से करीब 18किलोमीटर दूर रिहायशी इलाके में स्थित है। बिहार के ही गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात नक्सलियों ने आठ ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने एक ट्रक ड्राइवर को गोली भी मार दी। शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सुरेश प्रसाद ने बुधवार को बताया कि जीटी रोड पर 71 माईल क्षेत्र के नजदीक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के 40-50 की संख्या में नक्सली आ धमके और आने-जाने वाले आठ ट्रकों को रोककर उस पर सवार लोगों को उतारा और फिर ट्रकों में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि इस बीच एक ट्रक चालक लक्ष्मण यादव को नक्सलियों ने गोली भी मार दी। गंभीर रूप से घायल लक्ष्मण को डोभी स्थित एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इस मामले की एक प्राथमिकी बाराचट्टी थाना में दर्ज करा दी गई है।

No comments: