Monday, April 6, 2009

विस्फोट दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को निशाना बनाकर किया गया था।

असम के करबी आंगलोंग जिले में गुरुवार सुबह रेलवे लाइन पर एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ। विस्फोट दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को निशाना बनाकर किया गया था। ब्लास्ट में किसी के घायस होने की खबर नहीं है। ब्लास्ट गुरुवार तड़के 1.10 बजे शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर उस समय हुआ, जब राजधानी एक्सप्रेस के गुजरने से पहले सिक्यूरिटी एंजिन रेलवे ट्रैक की जांच करने के लिए वहां से गुजरा। पुलिस के अनुसार ब्लास्ट इतना शक्तिशाली था कि उससे ट्रैक पर 2.5 फुट गहरा गड्ढा हो गया। ब्लास्ट की खबर मिलते ही जिले के पुलिस सुपरिटेंडंट के. के सरमा और राजपुताना राइफल्स के 5 वरिष्ठ अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर रवाना हो गए और उन्होंने रेलवे लाइन से विस्फोटक (आईईडी) बरामद की। विस्फोट को डिफ्यूज कर दिया गया और ट्रैक से हटा दिया गया। उन्होंने बताया कि ट्रेन को दीफू रेलवे स्टेशन के पास रोक दिया गया है और पटरियों की मरम्मत की जा रही है। गौरतलब है कि एक जनवरी को एकपक्षीय संघर्षविराम समझौते से हटने वाला कार्बी लोंगरी नैशनल लिबरेशन फ्रंट (केएनएलएफ) इस क्षेत्र में 17 मार्च से हिंसक हमलों में सक्रिय है। आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इस उग्रवादी संगठन ने राजनीतिक पार्टियों को एक पांच सूत्री घोषणापत्र सौंपकर संगठन की मांगों के मद्देनजर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है।

No comments: