पूर्वमध्य रेलवे के सोनपुर डिविजन में हाजीपुर-बरौनी रेल सेक्शन में रविवार को चलती ट्रेन से चार मुसाफिरों को ट्रेन के कुछ यात्रियों ने बाहर फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि घटना चक मकरान हॉल्ट के पास हुई। ट्रेन से फेंके जाने के बाद चारों यात्री घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर थी और वह कोमा में था। आरपीएफ ने बताया कि जनसेवा एक्सप्रेस में सवार यात्रियों के दो गुटों में मामूली बात पर कहासुनी हो गई। इसी दौरान चारों को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया। चारों घायल खगड़िया जिले के अलौली गांव के रहने वाले हैं और मजदूरी करते हैं। उन्हें सोनपुर रेलवे अस्पताल ले जाया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment