Friday, April 10, 2009

दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग 6 घंटे तक ठप रहा।

न्यू टाउन स्टेशन के नजदीक गुरुवार सुबह उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के 4 डिब्बे ट्रैक से उतरने से अफरातफरी मच गई। इस हादसे की वजह से दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग 6 घंटे तक ठप रहा। डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण डाउन ट्रैक और थर्ड लाइन ठप पड़ गई। अप साइड की ट्रेनें चल रही थीं, लेकिन बाद में मुंबई से आ रही ट्रेनों को अप लाइन से निकाला गया। इस ट्रेन के पीछे सिकंदराबाद राजधानी चल रही थी, जिसे उनकी पोजिशन पर ही रोक दिया गया। आगरा कैंट जा रही तूफान एक्सपेस को फरीदाबाद स्टेशन पर ढाई घंटे तक खड़ा रहना पड़ा। मंगला एक्सपेस को तुगलकाबाद और झेलम एक्सपेस को नई दिल्ली पर रोक दिया गया। अधिकतर लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। दैनिक यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए दिल्ली की तरफ जा रही कुछ ट्रेनों को शटल बनाया गया। इनमें गोवा एक्सप्रेस और मेवाड़ एक्सप्रेस शामिल रहीं। दिल्ली से आने वाले लोगों को बसों में यात्रा करनी पड़ी। बदरपुर से ओल्ड और बाटा आने वाले ऑटो ड्राइवरों ने स्थिति का लाभ उठाकर मनमाने पैसे वसूले। हादसा गुरुवार की सुबह साढे़ पांच बजे का है। न्यू टाउन (## include msid=3937671,type=9 ##) स्टेशन पर उत्तर संपर्क क्रांति को धीमी गति से निकाला जा रहा था। अचानक इस ट्रेन के पिछले चार डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण डाउन ट्रैक और थर्ड लाइन ठप पड़ गई। अप साइड की ट्रेनें चल रही थीं, लेकिन बाद में मुंबई से आ रही ट्रेनों को अप लाइन से निकाला गया। इसकी वजह से अप ट्रेनें भी विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही। आगरा कैंट जा रही तूफान एक्सपेस को फरीदाबाद स्टेशन पर ढाई घंटे तक खड़ा रहना पड़ा। इसी तरह हादसे के तुरंत बाद मंगला एक्सपेस को तुगलकाबाद और झेलम एक्सप्रेस को नई दिल्ली पर रोक दिया गया। अधिकतर लोकल ट्रेनों को तो रद्द कर दिया गया। दैनिक यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए दिल्ली की तरफ जा रही कुछ ट्रेनों को शटल बनाया गया। इनमें गोवा एक्सपेस और मेवाड़ एक्सपेस शामिल रहीं। एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) को मौके पर पहुंचाने के लिए लाइन क्लियर नहीं मिली। इसकी वजह से स्पॉट पर एआरटी को सुबह 7.30 बजे पहुंचाया जा सका। इसके बाद ही लाइन को क्लियर करने का काम शुरू हो पाया। संपर्क क्रांति के 6 डिब्बों को अलग कर उसे निजामुद्दीन रवाना कर दिया। यह ट्रेन अप लाइन से होते हुए सुबह 8.30 बजे निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई। 11 बजे तक बाकी डिब्बों को भी ट्रैक से हटा लिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही डीआरएम समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डीआरएम बी. डी. गर्ग ने कहा कि घटना की जांच हो रही है। इसके लिए कमिटी बना दी गई है। इसके बाद ही वह इस हादसे के कारणों का खुलासा कर पाएंगे। सिकंदराबाद राजधानी के अलावा अगस्त क्रांति एक्सप्रेस और मुंबई राजधानी भी बीच रास्ते खड़ी रही।

No comments: