Tuesday, June 30, 2009

रेल मंत्री ममता बनर्जी ने रेल मंत्रालय के अधिकारियों के विदेश दौरों पर बंदिशें लगा दी

रेल मंत्री ममता बनर्जी ने रेल मंत्रालय के अधिकारियों के विदेश दौरों पर बंदिशें लगा दी हैं। कोलकाता में एक समारोह में शामिल होने के बाद ममता ने कहा कि अधिकारियों की विदेश यात्राओं पर रोक लगाना तो संभव नहीं है क्योंकि नई तकनीकों से परिचित होना जरूरी है लेकिन हम अन्य मकसदों के लिए की जाने वाली यात्राएं कम करने की कोशिश करेंगे। इस कटौती से जो रकम बचेगी, उसे यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि ट्रेनें सही वक्त पर चलें। इस काम में हमें 85 फीसदी सफलता मिलने की उम्मीद है।

No comments: