Friday, June 19, 2009

नोयडा में मैट्रो रेल तक पहुंचने केलिए बसों के रूट तयकिए गए

मेट्रो की नोएडा के अलग-अलग रूटों पर चलने वाली बसों के लोकल रूट तय कर दिए गए हैं। इन रूटों के पैसिंजर सीधे मेट्रो स्टेशन तक बिना किसी दिक्कत के पहुंच सकते हैं। ये रूट इस तरह से बनाए गए हैं ताकि हर क्षेत्र के लोगों तक फीडर बसों की पहुंच हो सके। ऑथॉरिटी के सूत्रों ने बताया कि कुल 5 रूटों पर 55 बसें चलाई जाएंगी। फीडर बसें मेट्रो चलने के बाद ही शुरू हो पाएंगी। इससे पहले इनके रूट फाइनल करने की तैयारी में इन दिनों डीएमआरसी लगी हुई है।

नोएडा के रूट इस तरह से हैं
(रूट नंबर-1)

गोल्फ कोर्स से एल्डिको सेक्टर 93 तक-
गोल्फ कोर्स-सेक्टर 37- एमिटी फ्लाईओवर- तपस्या कॉल सेंटर- लोटस वैली स्कूल-रायपुर गांव- हाजीपुर गांव- एनएसईजेड क्रॉसिंग- सर्विस रोड सेक्टर 110 -सेक्टर 93 एल्डिको( लंबाई रूट- 11 किलोमीटर, कुल बसें- 11)



(रूट नंबर-2 )
सेक्टर 32 से 112 तक
सेक्टर 32-50-41-49-76-77-116-115 व 112 तक(लंबाई रूट-8 किलोमीटर, कुल बसें-8)

(रूट नंबर-3 )
सिटी सेंटर सेक्टर 32 से विजय नगर पुलिस स्टेशन तक
सिटी सेंटर-सेक्टर 34-52-51-71-70-67-65-69-एनएच 24-विजय नगर पुलिस स्टेशन तक( लंबाई रूट-13 किलोमीटर, कुल बसें- 12)

(रूट नंबर-4 )
सेक्टर 15 से सेक्टर 62 मॉडल टाउन चौकी
सेक्टर 15- हरौला- सेक्टर 5-9-8-10-12 ए ब्लॉक- जवाहर लाल नेहरू युवा केंद सेक्टर 11- सेक्टर 55- 56-रजत विहार-सेक्टर 57-58- मामूरा- सहारा कांप्लेक्स- वाजीदपुर व सेक्टर 62 तक(लंबाई रूट-13 किलोमीटर, कुल बसें-12)

(रूट नंबर-5 )
बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर 88 तक
बोटेनिकल गार्डन- सेक्टर 40-46-99-100-105-110-93-82-83-84-87( लंबाई रूट-12 किलोमीटर, कुल बसें-12)

No comments: