अक्षरधाम मंदिर से नोएडा तक होने वाला मेट्रो का ट्रायल फिर टल गया है। इस बार कारण एमडी श्रीधरन का दिल्ली से बाहर होना बताया जा रहा है। डीएमआरसी ने यह भी बताया है कि जब तक सेक्टर- 32 तक पूरा टैक बनकर तैयार नहीं होगा तब तक मेट्रो का ट्रायल शायद ही शुरू हो पाए। डीएमआरसी के सूत्रों ने बताया कि पहले मई में ट्रायल होना था। इसे बढ़ाकर 1 जून किया गया। इस बीच यूपी में बिजली की दरों को लेकर पश्चिमांचल और डीएमआरसी के बीच मीटिंग हुई। इसमें फिलहाल रेलवे के टैरिफ पर बिजली देने पर सहमति बनी। यूपी रेग्युलेटरी अथॉरिटी अभी डीएमआरसी के लिए रेट तय नहीं कर पाई है। इस कारण ट्रायल की डेट फिर आगे बढ़ी। डीएमआरसी ने फिर 15 जून से 15 जुलाई के बीच 1 महीने तक मेट्रो ट्रायल की संभावना जताई। 14 जून से तेज हुई प्रोग्रेस से संभावना बढ़ी कि जल्द ही मेट्रो ट्रायल होगा। पहले अक्षरधाम से न्यू अशोक नगर तक 14 जून को लाइन पर बिजली चार्ज हुई। 21 जून को यह न्यू अशोक नगर से सेक्टर 15 स्टेशन तक चार्ज हो गई। इस बीच यह भी जानकारी आई कि 23 जून को मेट्रो ट्रायल के लिए न्यू अशोक नगर तक पहुंच जाएगी। इसके लिए सभी इंजीनियरों को सूचना भेजी गई थी। दिन में अथॉरिटी अफसर भी यही जानकारी देते रहे कि शाम को शायद मेट्रो कोच आ जाए। इसके बाद डीएमआरसी की प्रवक्ता संध्या ने एनबीटी को बताया कि डीएमआरसी के एमडी श्रीधरन भी यहां नहीं हैं। इसलिए इस पर साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। मेट्रो की फीडर बसों के रेट तय नोएडा में मेट्रो की फीडर बसों के किराए तय कर दिए गए हैं। पॉलिसी के अनुसार नॉन एसी बस अधिकतम 10 रुपये और एसी बसों में मात्र 15 रुपये किराया लगेगा। अथॉरिटी के एसीईओ पी. एन. बाथम ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फीडर बसों के जरिए पब्लिक को भारी राहत मिलेगी। नान एसी बस में 8 किलोमीटर तक 7 रुपये और इससे ज्यादा के लिए 10 रुपये का टिकट होगा। एसी बस में 6 किलोमीटर तक 10 रुपये और ज्यादा दूरी तक 15 रुपये का टिकट तय किया गया है।
No comments:
Post a Comment