Thursday, June 11, 2009

वरिष्ठ नेता राम नाइक ने रेल मंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर इन पासों को वापस लेने की मांग की

पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव को रेलवे से बतौर तोहफा उन्हें फर्स्ट क्लास एसी का आजीवन पास मिला है। इस पास पर वह तीन अन्य सहयोगियों के साथ रेल में सफर कर सकते हैं। इस संबंध में पिछले 19 मई को जारी किया गया आदेश, जिसकी प्रति आईएएनएस के पास है, विवादों में आ गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस आदेश को चुनौती दी है और उसकी समीक्षा करने की मांग की है। ऐसा नहीं है कि इस आदेश से सिर्फ लालू ही लाभान्वित हुए हैं बल्कि पूर्ववर्ती सरकार में रहे रेल राज्यमंत्रियों को भी इस प्रकार के आजीवन पास मिले हैं लेकिन दोनों में फर्क इतना है कि इनके साथ सिर्फ एक सहयोगी और एक सहायक ही सफर कर सकते हैं। रेलवे बोर्ड के संयुक्त सचिव की ओर से इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है, ''यह मामले रेलवे मंत्रालय के वित्त विभाग के अधीन है। इस संबंध में नियमों में किए गए बदलावों से हमें खुशी है। इस बीच, बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम नाइक ने रेल मंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर इन पासों को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने रेलवे बोर्ड के इस फैसले को अनैतिक बताया है। बनर्जी को लिखे पत्र में राम नाइक ने कहा, ''लोकसभा चुनाव के परिणाम 16 मई को आए और 19 मई को रेलवे के महाप्रबंधकों को इस फैसले से अवगत कराया गया।''नाइक ने कहा, ''मेरा मानना है कि खुद को लाभान्वित करने के लिए लोकसभा चुनाव के बाद उठाया गया ऐसा कोई भी कदम अनुचित और अनैतिक है।''उन्होंने कहा, ''मैं आपसे आग्रह करता हूं कि इस निर्णय की समीक्षा करें और जो अतिरिक्त सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं उन्हें वापस लें।

No comments: