Thursday, July 2, 2009

मुंबई-ठाणे के बीच रेल यातायात ठप

मुंबई में ओवरहेड वायर टूटने से मुंबई-ठाणे के बीच रेल यातायात ठप हो गया है। इससे सीएसटी-ठाणे के बीच सात ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए स्लो ट्रैक की सभी ट्रेनों को फास्ट ट्रैक पर डालने का फैसला किया गया है। रेलवे ने ओवरहेड तार के टूटने के कारण आई इस गड़बड़ी को कुछ घंटों में दुरुस्त करने का दावा किया है।

No comments: