Tuesday, June 16, 2009
ममता ने अपने राज्यमं॑त्रियों को काम दिया
रेल मंत्री ने अपने राज्य मं॑त्रियों को काम का बंटवारा कर दिया है उन्होंने अपने पास जम्मू-कशमीर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों का काम रखा हैं जबकि ई अहमद को कुछ राज्य जैसे कि बिहार केरल तमिलनाडू छत्तीसगढ असम और झारखंड के मामलों को देखेंगे वही दूसरी ओर श्री के एच मनिअप्पा कर्नाटक आंध्र प्रदेश गुजरात हिमाचल प्रदेश राजस्थान मध्य प्रदेश और हरियाणा के रेल संबंधी कार्य देखेंगे । इसी के साथ श्री ई अहमद राज्य सभा में प्रश्नों के उत्तर आदि केलिए कार्य करेंगे वही श्री मनिअप्पा लोक सभा में ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment