मथुरा-पटना एक्सप्रेस गाड़ी में रात आग लग जाने के कारण तीन डिब्बे खाक हो गए। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की आशंका नहीं है। रेलवे सूत्रों के अनुसार यह हादसा रात में करीब नौ बजे हुआ जब ट्रेन को यार्ड से प्लैटफॉर्म पर लाया जा रहा था। उस समय ट्रेन में कोई यात्री नहीं था, लेकिन प्लैटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ जमा थी। उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन ने शुरू में अपने संसाधनों से ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग के कारण शयनयान श्रेणी के तीन कोच खाक हो गए। मंडल रेल प्रबंधक ने हादसे की पूरी जांच कराने की बात कही है।
Sunday, June 7, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment