आरएनटी पैसिंजर में खराबी आने के कारण दिल्ली-रेवाड़ी रेलमार्ग 2 घंटे तक ठप रहा। दिल्ली से आने वाली ट्रेनें 2 घंटे तक जहां की तहां खड़ी रहीं। यात्रियों ने बीच रास्ते हंगामा भी किया। गुड़गांव समेत अन्य स्टेशनों पर भी यात्रियों का गुस्सा देखने लायक था। तिलक ब्रिज से रेवाड़ी के बीच चलने वाली आरएनटी पैसिंजर शाम 7.20 मिनट पर पालम स्टेशन पहुंचती है, लेकिन सोमवार शाम यह ट्रेन जैसे ही दिल्ली कैंट से पालम की तरफ बढ़ी, इसके पावर सिस्टम में खराबी आ गई। इस ट्रेन के रास्ते में खड़े होने से स्वर्ण जयंती, राजधानी एक्सप्रेस, मंडौर एक्सप्रेस और अहमदाबाद मेल घंटों लेट हो गईं।
Tuesday, June 2, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment