Sunday, June 7, 2009

बम की बात झूठी पाई गई

ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन में शनिवार की शाम जीडीकेएम शटल में बम की अफवाह से अफरातफरी मच गई। आनन फानन में रेलवे पुलिस के जवानों ने स्टेशन परिसर की नाकाबंदी कर दी। स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर उसकी चेकिंग की गई। रेलवे पुलिस का कहना है कि इससे पहले निजामुद्दीन स्टेशन पर भी पूरी शटल की चेकिंग की गई थी। बम की बात झूठी पाई गई है। इस सिलसिले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। गाजियाबाद से मथुरा जाने वाली जीडीकेएम ईएमयू में शनिवार शाम किसी ने बम की अफवाह उड़ा दी। दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को मिली सूचना के बाद निजामुद्दीन स्टेशन पर शटल को रोक लिया गया। यहां करीब 40 मिनट की उसकी चेकिंग की गई, लेकिन बम नहीं मिला। इसके बाद शटल को रवाना कर दिया गया। इस बीच बम की खबर ओल्ड रेलवे स्टेशन पर भी पहुंच गई। करीब सात बजे ट्रेन यहां पहुंची। पुलिसकर्मियों ने उसकी दोबारा चेकिंग की करीब 15 मिनट बाद ट्रेन के यहां से आगे के लिए रवाना कर दिया गया।

No comments: