रेलवे स्टेशनों पर कम कीमत में खाने-पीने की चीजें उपलब्ध नहीं होने की शिकायत मिलने पर रेलव ने अपने सभी जोन को 10 रुपये प्रति पैकिट की दर से पूड़ी-सब्जी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। पूड़ी-सब्जी का यह पैकिट जल्द ही स्टेशनों पर मौजूद होगा। इसकी बड़ी खासियत यह होगी कि इसे रसोईघर में साफ-सफाई के साथ पकाया जाएगा, जब कि पहले इसे प्लैटफॉर्म पर ही तैयार किया जाता था। रेल मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि सभी जोन के अफसरों को निर्देश दिया गया है कि वे प्लैटफॉर्म पर 10 रुपये में पूड़ी-सब्जी उपलब्ध कराने के लिए उपायों को लागू करने का काम सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इस पैकिट 'जनता भोजन' में सात पूरी और आलू की सब्जी के साथ अचार भी मिलेगा। रेल मंत्री ममता बनर्जी द्वारा ट्रेनों और स्टेशनों पर उचित कीमत पर सही भोजन सुनिश्चित कराने के बारे में अधिकारियों को निदेर्श दिए जाने के बाद यह कदम उठाया जा रहा है। गौरतलब कि स्टेशनों पर बहुराष्ट्रीय
कंपनियों की दुकानें खुलने पर यात्री भोजन नहीं उपलब्ध होने की शिकायत कर रहे हैं। रेलवे ने प्लैटफॉर्म पर सब्जी पकाने की इजाजत नहीं दी है। यह कदम आग लगने के खतरे के मद्देनजर उठाया गया है। अधिकारी ने बताया कि पैंट्री कार और रसोईघरों में नियमित निरीक्षण किया जाएगा। यह काम निर्देशों को सही रूप में लागू करने के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्लैटफॉर्म पर भोजन उपलब्ध होने की जानकारी देने के लिए साइन बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि सभी यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि इस भोजन के लिए ही विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे। रेलवे ने भोजन की क्वॉलिटी सुधारने के साथ ट्रेन के कचरों को निपटाने की पहल भी की है।
कंपनियों की दुकानें खुलने पर यात्री भोजन नहीं उपलब्ध होने की शिकायत कर रहे हैं। रेलवे ने प्लैटफॉर्म पर सब्जी पकाने की इजाजत नहीं दी है। यह कदम आग लगने के खतरे के मद्देनजर उठाया गया है। अधिकारी ने बताया कि पैंट्री कार और रसोईघरों में नियमित निरीक्षण किया जाएगा। यह काम निर्देशों को सही रूप में लागू करने के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्लैटफॉर्म पर भोजन उपलब्ध होने की जानकारी देने के लिए साइन बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि सभी यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि इस भोजन के लिए ही विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे। रेलवे ने भोजन की क्वॉलिटी सुधारने के साथ ट्रेन के कचरों को निपटाने की पहल भी की है।
No comments:
Post a Comment