Wednesday, June 3, 2009

लालू और नितीश के बीच भिडंत

बिहार के खुसरूपुर में सोमवार को रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ और ट्रेनों में आगजनी की घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव के बीच वाक् युद्ध शुरू हो गया है। नीतीश कुमार ने लालू पर रेलवे बोर्ड की मंजूरी लिए बिना ट्रेनों के स्टॉपेज बनाने का आरोप मढ़ा। नीतीश ने कहा कि लालू ने बिना रेलवे बोर्ड की मंजूरी के ट्रेनों के ढेरों हॉल्ट तय करके मौजूदा रेल मंत्री ममता बनर्जी को मुश्किल में डाल दिया है। पूर्ववर्ती सरकार में रेलवे लालू की स्टाइल में काम करता था। आरजेडी नेता के मौखिक आदेशों से ट्रेनों के हॉल्ट बनाए गए, जिन्हें रेलवे बोर्ड की मंजूरी नहीं थी। इससे पहले लालू ने हिंसा को रोकने में नाकामी का दोषी नीतीश पर मढ़ते हुए कहा था कि नीतीश को इस हालात को ढंग से डील करना चाहिए था। उन्हें ऐसी घटनाओं का अंदाजा होना चाहिए। उनके अफसरों को ज्यादा सजग रहना चाहिए। यह राज्य की रेल पुलिस की जिम्मेदारी है कि ऐसी घटनाओं (ट्रेनों पर हमले) का ध्यान रखें।

No comments: