राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस का स्टॉपेज खुसरूपुर स्टेशन से हटाने पर नाराज स्थानीय लोगों ने दो ट्रेनों में आग लगा दी और दानापुर डिवीजन में पटरियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थानीय लोगों ने खुसरूपुर स्टेशन को भी काफी नुकसान पहुंचाया। हालांकि इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस बीच बवाल के बाद खुसरूपुर से स्टॉपेज हटाने के आदेश पर रोक लगा दी गई है। पूर्वी-मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ए.के. चंद्रा ने बताया कि जैसे ही यह घोषणा की गई कि खुसरूपुर स्टेशन से श्रमाजीवी एक्सप्रेस का स्टॉपेज हटाया जा रहा, वहां मौजूद लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। भीड़ ने इस रूट से गुजर रहीं 3226 डाउन दानापुर-जयनगर इंटरसिटी और 543 राजगीर-दानापुर पैसिंजर के डिब्बों में स्टेशन के पास बैकठपुर गांव के पास आग लगा दी। चंद्रा ने बताया कि दानापुर-जयनगर इंटरसिटी के चार चेयर कार कोच और एक एसी बोगी में आग लगा दी। भीड़ ने इंटरसिटी के पहुंचने के कुछ ही देर बाद आई राजगीर-दानापुर पैसिंजर की जनरेटर बोगी को भी आग को हवाले कर दिया। जीआरपी के डीएसपी (पटना पूर्वी)राजेंद्र सिंह ने बताया कि दमकल दस्ते को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय नागरिकों ने खुसरूपुर स्टेशन पर 2391 और 2392 श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज बंद किए जाने के विरोध में सोमवार को वहां तोड़फोड़ और ट्रेन में आगजनी की। दानापुर रेलमंडल के जनसंपर्क अधिकारी आर.के. सिंह ने बताया कि बिहार के 33 विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों का अस्थायी तौर पर स्टॉपेज था। रेलवे बोर्ड ने गत 26 मई को एक आदेश जारी कर इस स्टॉपेज पर रोक लगा दी थी, जिसका नागरिकों ने विरोध किया। अंतत: सोमवार को बोर्ड ने अपने उस आदेश को तात्कालिक तौर पर वापस ले लिया है। सिंह ने बताया कि बाद में इन स्टेशनों पर होने वाली टिकटों की बिक्री की समीक्षा करने के बाद इस बारे में निर्णय लिया जाएगा कि यहां ट्रेनों के स्टॉपेज आगे भी जारी रखे जाएं या नहीं।
Tuesday, June 2, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment