कल्याण स्टेशन पर यात्री सुविधा के लिए करोड़ों रुपयों की लागत से बने ब्रिज की पोल पहली बारिश में ही तब खुल गई, जब अचानक आई बारिश से बचने के लिए यात्री ब्रिज की छत के नीचे भी भीगने से नहीं बच पाए। यह ब्रिज कल्याण स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 7 तक जुड़ता है। 8 मार्च को ही सेंट्रल रेलवे के जी.एम. बी. बी. मोदगिल ने इसका उद्घाटन किया था। बता दें कि पुल की सीढ़ियों पर डाली गयी शेड में गैप होने के कारण सीढ़ियों पर पानी का गिरना बदस्तूर जारी है। कहीं-कहीं तो इस तरह से पानी गिरता है जैसे पाइप से पानी गिर रहा हो। प्लास्टिक की छत से जहां-तहां पानी का लीकेज है। पुल पर अभी भी काफी जगह गैप छूटा हुआ है। टाइलों के टूटने का सिलसिला नए पुल पर भी शुरू हो गया है। स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नबर ए-1 तथा 4-5 पर सीएसटी ऐंड की ओर पुराने ब्रिज पर महीनों से लाइट गुल है, जिस कारण कई बार गिर पड़ते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment