Saturday, May 30, 2009

बुजुर्गो की भी सुध लें

रेलवे के एक अधिकारी की पत्नी श्रीमती गायत्री जी ने जहां बुजुगों केलिए प्रणाम इण्टरनेशनल संस्था का गठन किया है वहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में बुजुर्ग महिला की उसके बेटे-बहू ने बेरहमी से पिटाई कर दी। महिला के इस आरोप पर अभी तक पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है। पुलिस के मुताबिक, दुर्गापुरी में रहने वाली सीता यादव (60) के पति की मौत हो चुकी है। उनका कोर्ट में अपने बेटों से प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है। महिला का आरोप है कि शनिवार दोपहर उनके बेटे सुनील यादव और उनकी बहु ने उनको डंडों से खूब मारा, जिससे उनका सिर फट गया। महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

No comments: