Saturday, July 25, 2009

सीबीआई सूत्रों के अनुसार सीबीआई इस मामले में आरपीएफ से जुड़े कुछ लोगों की भूमिका की भी छानबीन कर रही है।

एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में सीबीआई ने शनिवार को तीन बड़ी रिजर्वेशन एजेंसियों पर छापा डाला। ये छापे सीएसटी, मुम्बई सेंट्रल और बांद्रा में डाले गए। छापे के दौरान सीबीआई अधिकारियों ने 2 लाख 800 रुपए जब्त किए। सीबीआई अधिकारियों ने छापे के बाद तीनों एजेंसियों के कर्मचारियों से पूछताछ की है। इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी की संभावना है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार सीबीआई इस मामले में आरपीएफ से जुड़े कुछ लोगों की भूमिका की भी छानबीन कर रही है। साथ ही कुछ रेल कर्मी भी शक के घेरे में हैं।

No comments: