रेल मंत्री ममता बनर्जी ने फिक्की महासचिव अमित मित्रा की अध्यक्षता में विशेषज्ञों की एक समिति गठित की ताकि सार्वजनिक और निजी भागीदारी के जरिये कोष निर्माण की तकनीक विकसित की जा सके और 2020 दृष्टिकोण दस्तावेज तैयार किया जा सके। एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया कि इस 16 सदस्यीय समिति से पहली बैठक के 15 दिन बाद से ही सिफारिशें देने को कहा गया है। ममता ने इस महीने की शुरुआत में रेल बजट भाषण में इस समिति के गठन की घोषणा की थी। इस समिति से दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे के लिये व्यापारिक प्रारूप विकसित करने के बारे में विशेष तौर पर विचार करने को कहा गया है।
No comments:
Post a Comment