Thursday, July 30, 2009

यहां-वहां थूकने वाले लोगों की धरपकड़ करते हुए उन से 32700 रुपए दंड स्वरूप वसूले


पश्चिम रेल ने स्टेशनों या रेल संपत्तियों पर यहां-वहां थूकने वाले लोगों की धरपकड़ करते हुए उन से 32700 रुपए दंड स्वरूप वसूले हैं। इतना ही नहीं, रेल प्रशासन ने ऐसे ही आरोपों में 25 लोगों को हवालात में डाल दिया। सूत्रों के मुताबिक भारतीय रेलवे अधिनियम की धारा 145 (बी) के तहत एक जुलाई से 29 जुलाई के दौरान गुटखा, पान आदि खाकर स्टेशनों व अन्य रेल संपत्तियों पर थूकने के आरोप में पश्चिम रेल प्रशासन ने कुल 247 लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की है। इसके अलावा 25 लोगों को जेल भेजा गया, जबकि नौ लोगों को कड़ी चेतावनी दी गई। गौरतलब है कि रेलवे द्वारा रेल संपत्तियों को साफ-सुथरा रखने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया है, जिसके तहत यात्रियों से भी रेलवे को सहयोग देने की अपील की जाती रही है।

No comments: