मेट्रो हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दिल्ली में रविवार और सोमवार को हुए हादसों के बाद अब देश की व्यावसायिक राजधानी मुंबई की पहली मेट्रो लाइन के निर्माण में इस्तेमाल किया जा रहा स्टील का ढांचा (स्कैफोल्डिंग)टूट गया। यह घटना सोमवार देर रात मुम्बई के उपनगरीय इलाके साकी नाका में उस समय हुई जब मेट्रो स्थल पर निर्माण कार्य चल रहा था। हालांकि इस हादसे में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। मुंबई मेट्रो के निदेशक के. पी. माहेश्वरी ने मंगलवारको बताया- अस्थाई स्कैफोल्डिंग था जो तेज हवाओं के चलते नीचे गिर पड़ा. हमने दो-तीन घंटे में मलबा हटा दिया और निर्माण स्थल पर दोबारा काम शुरू हो चुका है.गौरतलब है कि व्यावसायिक राजधानी में अंधेरी और घाटकोपर के बीच मेट्रो लाइन बिछाई जा रही है. माहेश्वरी ने कहा- इस बात की जांच करेंगे कि ढांचा क्यों ध्वस्त हुआ। मुंबई में सोमवार रात से ही तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है जिससे सड़क और रेल यातायात में बाधा आ रही है। शहर के बहुत से इलाकों में पानी भर गया है। माहेश्वरी ने कहा- हादसे के कारणों की जांच कर जल्द ही रिपोर्ट तैयार की जाएगी। दिल्ली में रविवार को मेट्रो पुल ढह जाने से 6 लोगों की मौत हो गई थी। सोमवार को इसी दुर्घटनास्थल पर क्रेनों के टूट जाने से लॉन्चर नीचे गिर पड़ा जिससे कई लोग घायल हो गए।
Tuesday, July 14, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment