दिल्ली के एक एमसीए कर रहे स्टूडेंट को पर रेलवे भर्ती बोर्ड की एक वेबसाइट बने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। स्टूडेंट को एक स्थानीय अदालत ने तीन अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस कमिश्नर जावेद शमीम ने बताया कि सुप्रकाश सिंह नाम के इस युवक को बुधवार को दिल्ली से गिरफ्तार करके ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया। आधिकारिक वेबसाइट www.rrbkolkata.com है जबकि इस स्टूडेंट ने www.railwayrecruitmentboard.com नाम से एक वेबसाइट बना डाली। शमीम के मुताबिक जांच करने पर पता चला कि यह डोमेन नाम दिल्ली के एक स्टूडेंट आर. के. गुप्ता के नाम से दर्ज है, जो फर्जी है। कड़कड़डूमा अदालत ने उसे 3 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। अधिकारी ने बताया पूछताछ के बाद ही हम उसकी गतिविधि के बारे में कुछ बता पाएंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment