Saturday, July 11, 2009

मेट्रो का निर्माणाधीन पुल गिरने से तीन मजदूरों की मौत

दक्षिणी दिल्ली के जमरूदपुर में मेट्रो का निर्माणाधीन पुल गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और कम से कम 15 मजदूर घायल हो गए। यह हादसा रविवार तड़के 5 बजे के करीब हुआ। दो लोगों अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। घायलों का इलाज एम्स ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। मृतक और घायल मजदूर ठेका कंपनी गेमैन इंडिया के कर्मी हैं। पुल का हिस्सा पानी के पाइपलाइन पर गिरने से पूरे इलाके में पानी भर गया है। नौ महीने में मेट्रो के निर्माणाधीन पुल ढहने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले पिछले साल 19 अक्टूबर को पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में विकास मार्ग पर लॉन्चर कंक्रीट का स्लैब गिरने से नीचे से जा रही बस इसकी चपेट में आ गई थी और दो लोगों की मौत हो गई थी। ताजा हादसा लेडी श्रीराम कॉलेज के पास हुआ है। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि हादसे में सात लोग घायल हुए हैं और दो लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। दयाल ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि हादसा ढांचा ढहने की वजह से हुआ है, हम इसकी जांच कर रहे हैं। जबकि, एम्स ट्रॉमा सेंटर के डायरेक्टर एस.सी. मिश्रा ने बताया कि में 15 मजदूरों को यहां सुबह लाया गया था। उन्होंने बताया कि इनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया गया है और दो गंभीर रूप से घायल हैं।

No comments: