पूर्व मध्य रेलवे के गया-धनबाद रेलखंड पर दिलवा और नाथगंज स्टेशनों के बीच शुक्रवार सुबह 3009 अप हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन की तीन बोगियों के पटरी से उतर गईं। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दुर्घटना के कारण इस लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। गया रेलवे स्टेशन के क्षेत्रीय अधिकारी एस. भट्टाचार्य ने बताया कि इस हादसे में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है। बचाव दल और रेलवे के तकनीकी कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रेनों का परिचालन सामान्य बनाने के प्रयास में लगे हैं। उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब 4 बजे हुई इस घटना में इस ट्रेन की एक सामान्य बोगी, एक अन्य बोगी और गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment