Tuesday, June 30, 2009
रेल मंत्री ममता बनर्जी ने रेल मंत्रालय के अधिकारियों के विदेश दौरों पर बंदिशें लगा दी
Sunday, June 28, 2009
करोड़ों रुपयों की लागत से बने ब्रिज की पोल पहली बारिश में ही तब खुल गई
दिल्ली मेट्रो का नया होटल काफी राहत देगा।
Tuesday, June 23, 2009
फिर टल गया मेट्रो का ट्रायल
अक्षरधाम मंदिर से नोएडा तक होने वाला मेट्रो का ट्रायल फिर टल गया है। इस बार कारण एमडी श्रीधरन का दिल्ली से बाहर होना बताया जा रहा है। डीएमआरसी ने यह भी बताया है कि जब तक सेक्टर- 32 तक पूरा टैक बनकर तैयार नहीं होगा तब तक मेट्रो का ट्रायल शायद ही शुरू हो पाए। डीएमआरसी के सूत्रों ने बताया कि पहले मई में ट्रायल होना था। इसे बढ़ाकर 1 जून किया गया। इस बीच यूपी में बिजली की दरों को लेकर पश्चिमांचल और डीएमआरसी के बीच मीटिंग हुई। इसमें फिलहाल रेलवे के टैरिफ पर बिजली देने पर सहमति बनी। यूपी रेग्युलेटरी अथॉरिटी अभी डीएमआरसी के लिए रेट तय नहीं कर पाई है। इस कारण ट्रायल की डेट फिर आगे बढ़ी। डीएमआरसी ने फिर 15 जून से 15 जुलाई के बीच 1 महीने तक मेट्रो ट्रायल की संभावना जताई। 14 जून से तेज हुई प्रोग्रेस से संभावना बढ़ी कि जल्द ही मेट्रो ट्रायल होगा। पहले अक्षरधाम से न्यू अशोक नगर तक 14 जून को लाइन पर बिजली चार्ज हुई। 21 जून को यह न्यू अशोक नगर से सेक्टर 15 स्टेशन तक चार्ज हो गई। इस बीच यह भी जानकारी आई कि 23 जून को मेट्रो ट्रायल के लिए न्यू अशोक नगर तक पहुंच जाएगी। इसके लिए सभी इंजीनियरों को सूचना भेजी गई थी। दिन में अथॉरिटी अफसर भी यही जानकारी देते रहे कि शाम को शायद मेट्रो कोच आ जाए। इसके बाद डीएमआरसी की प्रवक्ता संध्या ने एनबीटी को बताया कि डीएमआरसी के एमडी श्रीधरन भी यहां नहीं हैं। इसलिए इस पर साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। मेट्रो की फीडर बसों के रेट तय नोएडा में मेट्रो की फीडर बसों के किराए तय कर दिए गए हैं। पॉलिसी के अनुसार नॉन एसी बस अधिकतम 10 रुपये और एसी बसों में मात्र 15 रुपये किराया लगेगा। अथॉरिटी के एसीईओ पी. एन. बाथम ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फीडर बसों के जरिए पब्लिक को भारी राहत मिलेगी। नान एसी बस में 8 किलोमीटर तक 7 रुपये और इससे ज्यादा के लिए 10 रुपये का टिकट होगा। एसी बस में 6 किलोमीटर तक 10 रुपये और ज्यादा दूरी तक 15 रुपये का टिकट तय किया गया है।
Sunday, June 21, 2009
रेलवे ने अपने सभी जोन को 10 रुपये प्रति पैकिट की दर से पूड़ी-सब्जी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
कंपनियों की दुकानें खुलने पर यात्री भोजन नहीं उपलब्ध होने की शिकायत कर रहे हैं। रेलवे ने प्लैटफॉर्म पर सब्जी पकाने की इजाजत नहीं दी है। यह कदम आग लगने के खतरे के मद्देनजर उठाया गया है। अधिकारी ने बताया कि पैंट्री कार और रसोईघरों में नियमित निरीक्षण किया जाएगा। यह काम निर्देशों को सही रूप में लागू करने के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्लैटफॉर्म पर भोजन उपलब्ध होने की जानकारी देने के लिए साइन बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि सभी यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि इस भोजन के लिए ही विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे। रेलवे ने भोजन की क्वॉलिटी सुधारने के साथ ट्रेन के कचरों को निपटाने की पहल भी की है।
Friday, June 19, 2009
नोयडा में मैट्रो रेल तक पहुंचने केलिए बसों के रूट तयकिए गए
नोएडा के रूट इस तरह से हैं
(रूट नंबर-1)
गोल्फ कोर्स से एल्डिको सेक्टर 93 तक-
गोल्फ कोर्स-सेक्टर 37- एमिटी फ्लाईओवर- तपस्या कॉल सेंटर- लोटस वैली स्कूल-रायपुर गांव- हाजीपुर गांव- एनएसईजेड क्रॉसिंग- सर्विस रोड सेक्टर 110 -सेक्टर 93 एल्डिको( लंबाई रूट- 11 किलोमीटर, कुल बसें- 11)
(रूट नंबर-2 )
सेक्टर 32 से 112 तक
सेक्टर 32-50-41-49-76-77-116-115 व 112 तक(लंबाई रूट-8 किलोमीटर, कुल बसें-8)
(रूट नंबर-3 )
सिटी सेंटर सेक्टर 32 से विजय नगर पुलिस स्टेशन तक
सिटी सेंटर-सेक्टर 34-52-51-71-70-67-65-69-एनएच 24-विजय नगर पुलिस स्टेशन तक( लंबाई रूट-13 किलोमीटर, कुल बसें- 12)
(रूट नंबर-4 )
सेक्टर 15 से सेक्टर 62 मॉडल टाउन चौकी
सेक्टर 15- हरौला- सेक्टर 5-9-8-10-12 ए ब्लॉक- जवाहर लाल नेहरू युवा केंद सेक्टर 11- सेक्टर 55- 56-रजत विहार-सेक्टर 57-58- मामूरा- सहारा कांप्लेक्स- वाजीदपुर व सेक्टर 62 तक(लंबाई रूट-13 किलोमीटर, कुल बसें-12)
(रूट नंबर-5 )
बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर 88 तक
बोटेनिकल गार्डन- सेक्टर 40-46-99-100-105-110-93-82-83-84-87( लंबाई रूट-12 किलोमीटर, कुल बसें-12)
Tuesday, June 16, 2009
ममता ने अपने राज्यमं॑त्रियों को काम दिया
Monday, June 15, 2009
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 35 किलोमीटर लंबी चार और लाइनों को तीसरे फेज में शामिल करने की तैयारी
Thursday, June 11, 2009
वरिष्ठ नेता राम नाइक ने रेल मंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर इन पासों को वापस लेने की मांग की
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव को रेलवे से बतौर तोहफा उन्हें फर्स्ट क्लास एसी का आजीवन पास मिला है। इस पास पर वह तीन अन्य सहयोगियों के साथ रेल में सफर कर सकते हैं। इस संबंध में पिछले 19 मई को जारी किया गया आदेश, जिसकी प्रति आईएएनएस के पास है, विवादों में आ गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस आदेश को चुनौती दी है और उसकी समीक्षा करने की मांग की है। ऐसा नहीं है कि इस आदेश से सिर्फ लालू ही लाभान्वित हुए हैं बल्कि पूर्ववर्ती सरकार में रहे रेल राज्यमंत्रियों को भी इस प्रकार के आजीवन पास मिले हैं लेकिन दोनों में फर्क इतना है कि इनके साथ सिर्फ एक सहयोगी और एक सहायक ही सफर कर सकते हैं। रेलवे बोर्ड के संयुक्त सचिव की ओर से इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है, ''यह मामले रेलवे मंत्रालय के वित्त विभाग के अधीन है। इस संबंध में नियमों में किए गए बदलावों से हमें खुशी है। इस बीच, बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम नाइक ने रेल मंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर इन पासों को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने रेलवे बोर्ड के इस फैसले को अनैतिक बताया है। बनर्जी को लिखे पत्र में राम नाइक ने कहा, ''लोकसभा चुनाव के परिणाम 16 मई को आए और 19 मई को रेलवे के महाप्रबंधकों को इस फैसले से अवगत कराया गया।''नाइक ने कहा, ''मेरा मानना है कि खुद को लाभान्वित करने के लिए लोकसभा चुनाव के बाद उठाया गया ऐसा कोई भी कदम अनुचित और अनैतिक है।''उन्होंने कहा, ''मैं आपसे आग्रह करता हूं कि इस निर्णय की समीक्षा करें और जो अतिरिक्त सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं उन्हें वापस लें।