बिहार के लखीसराय जिले में बुधवार रात पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन की दो एसी बोगियों में लुटेरों ने लूटपाट की। उन्होंने ट्रेन से यात्रा कर रहे एक रेल ड्राइवर की गोली मारकर हत्या भी कर दी। जमालपुर के रेलवे पुलिस अधीक्षक विमल कुमार ने गुरुवार को यहां बताया कि बीती रात हथियार लिए हुए करीब 20 व्यक्ति रात लगभग 9 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस में रेलवे स्टेशन से चढ़े। ट्रेन के रवाना होने पर उन्होंने दो एसी बोगियों में लूटपाट शुरू कर दी। डिब्बे में एक ट्रेन ड्राइवर मोती यादव (50)भी था जिसने लूटपाट का विरोध किया। लुटेरों ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी। विमल ने बताया कि मृतक ट्रेन ड्राइवर पश्चिम बंगाल के चितपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत थे और उत्तर प्रदेश के देवरिया स्थित अपने घर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि लुटेरों ने यादव के पास रखे 52,430 रुपये लूटने का प्रयास किया। यादव के इनकार करने पर लुटेरों ने उन्हें गोली मार दी। लूटपाट कर लुटेरे कुंदर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चैन खींच कर फरार हो गए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment