Saturday, May 23, 2009

पलवल रेल रूट के यात्रियों को तोहफा मिलने की संभावना

पलवल रेल रूट के यात्रियों को तोहफा मिलने की संभावना है। यह तोहफा उन् हें 25 मई से मिल सकता है। बल्लभगढ़ तक चलने वाली एक शटल को पलवल तक बढ़ाने की रेलवे ने मंजूरी दे दी है। पलवल से यह ट्रेन शाम 5.35 मिनट पर चलेगी। एक बुरी खबर यह है कि इस रूट पर चलाई जाने वाली लेडीज स्पेशल ट्रेन को थोड़ा समय लग सकता है। वहीं कुछ और ट्रेनों के समय में भी बदलाव होने की संभावना जताई हैं। अब दिल्ली जाने के लिए शाम को भी लोकल ट्रेन मिलेगी। 25 मई से एसएनबी-4 बल्लभगढ़ की बजाय पलवल तक जाएगी। यह ट्रेन पलवल से पुरानी दिल्ली के लिए चलेगी और प्रत्येक स्टेशन पर आधा मिनट का ठहरेगी। वहीं इसके बाद चलने वाली लोकल शाम 5.10 पर फरीदाबाद पहुंचने वाली लोकल अब शकूर बस्ती तक जाएगी। पहले ये दोनों ट्रेनें सिर्फ 10 मिनट के अंतराल पर चला करती थीं। दैनिक यात्रियों ने रेलवे के इस कदम की सराहना की है। दैनिक यात्री संघ की अध्यक्षा का कहना है कि रेलवे बोर्ड ने यह आदेश जारी कर दिए हैं। इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को शाम पांच से साढे़ सात के बीच में एक शटल मिल जाएगी।

No comments: