रोहतक रूट से चलने वाली ट्रेनें शनिवार और रविवार को रूट बदलकर चलेंगी । इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ट्रेनों के रूट में परिवर्तन रोहतक स्टेशन पर बन रहे रोड ओवरब्रिज के निर्माण की वजह से किया गया है। 9 से 10 मई तक इस मार्ग की ट्रेनें वाया जींद-पानीपत-सोनीपत रूट से चलेंगी। इसका मतलब यह है कि अब इस रूट की चार ट्रेनें रोहतक नहीं जाएंगी। विभिन्न रूटों की दो ट्रेनों को इस निर्माण कार्य की वजह से रद्द भी कर दिया गया है। बताते चलें कि ग्रीष्मकालीन छुट्टी की वजह से पहले ही ट्रेनों में काफी भीड़ चल रही है। ऐसे में यह परिवर्तन यात्रियों को काफी भारी पड़ सकते हैं। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 9024 फिरोजपुर-मुंबई जनता एक्सपेस अब रोहतक की बजाय जींद-पानीपत-सोनीपत के रास्ते चलेगी। इसी तरह 6032 जम्मूतवी-चेन्नै अंडमान एक्सप्रेस भी जींद-पानीपत-सोनीपत के रास्ते चलेंगी। 6318 जम्मूतवी-कन्याकुमारी हिमसागर एक्सप्रेस और 1450 जम्मूतवी-जबलपुर एक्सपेस के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। इन दोनों ट्रेनों को भी वाया जींद-पानीपत-सोनीपत चलाया जाएगा। हालांकि फरीदाबाद में ट्रेनें अपने नियमित समय पर पहुंचने की बात कही जा रही है। लेकिन लांग रूट होने की वजह से यह मुमकिन नहीं दिखता। वहीं, अन्य रूट की ट्रेनों में श्रीगंगानगर-दिल्ली के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सपेस के रूट में बदलाव किया गया है। वहीं दिल्ली-रोहतक-दिल्ली के बीच चलने वाली 1 डीआर, 4 डीआर, एवं नई दिल्ली-रोहतक-नई दिल्ली एक्सपेस को भी आंशिक तौर पर रद्द कर दिया गया है। इन ट्रेनों में कुछ लोकल सवारियां भी जाती हैं। इस बदलाव की वजह से उन्हें काफी परेशानियां हो सकती हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment