Monday, May 25, 2009

रेल मंत्री का पदभार कोलकाता में ही ग्रहण करेंगी।


तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा है कि वह रेल मंत्री का पदभार कोलकाता में ही ग्रहण करेंगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में वह दिल्ली नहीं जा सकतीं। उन्हें पश्चिम बंगाल में आए चक्रवात से प्रभावित लोगों के साथ रहना है। ममता ने कहा कि वह मंगलवार दोपहर एक बजे पूर्वी रेलवे मुख्यालय प्लेस में रेल मंत्री के तौर पर पद भार ग्रहण करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि मनमोहन सरकार में कल छह और सांसद भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि चक्रवात की वजह से हवाई - उड़ानों में आ रही बाधा के मद्देनजर चार तृणमूल सांसद ट्रेन से दिल्ली रवाना हुए। इन सांसदों में सौगत राय, शिशिर अधिकारी, सी.एम जटुआ और मुकुल राय शामिल हैं। दो अन्य सांसद, दिनेश त्रिवेदी और सुल्तान अहमद पहले से ही दिल्ली में हैं। ममता ने कहा कि रेल मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद वह चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित चौबीस परगना जिले के काकद्वीप का ट्रेन से दौरा करेंगी। इस बीच, खबर आयी है कि ममता के पदभार ग्रहण करने के मौके पर मौजूद रहने के लिए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एस.एस. खुराना कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोलकाता रवाना हो रहे हैं। पिछले शनिवार को ममता ने कहा था कि वह मंत्रालय का पदभार तब ग्रहण करेंगी जब उनकी पार्टी के मंत्री पदभार संभाल लेंगे। शुक्रवार को ममता को कैबिनेट में शामिल किया गया था।

No comments: