Saturday, May 23, 2009

गरीब व छात्रों को १६ से २० रूपये प्रति माह की दर से रेलवे पास

ममता बनर्जी बनीं रेल मंत्री
रेल मंत्री बनने के बाद रेल मंत्री कुमारी ममता बनर्जी ने कहा कि वे अपने मंत्रालय का कामकाज अपने बाकी बचे साथियों के शपथ लेने के बाद की संभालेंगी । ज्ञात हो कि ममता बनर्जी एक बडी तेज तर्रार नेता है साथ ही साथ एक साफ छवि वाली रेल मंत्री से आम जनता को काफी उम्मीद है । लालू के राज्य से तंग लोगों को ममता के रेल मंत्री बनने से राहत महसूस हो रही है । ममता ने अपने पहले ही भाषण में गरीब तबके के या॑त्रियों को राहत देते हुए घोषणा की कि वे गरीब व छात्रों को १६ से २० रूपये प्रति माह की दर से रेलवे पास देंगी । इस घोषणा का सर्वत्र स्वागत हुआ है ।

No comments: