उत्तर रेलवे की आलमबाग केबिन के पास ड्यूटी कर रहे एक पोर्टर
को पटरी के किनारे लावारिस हालत में बोरे भर एटीएम कार्ड मिले। बोरा खोलने के बाद
सैकड़ों एटीएम कार्ड देखकर केबिन मैन व पोर्टर ने यह बोरा नॉर्दर्न रेलवे मेंस
यूनियन के कार्यालय में सौंप दिया।
चारबाग स्टेशन पर तैनात संतोष
कुमार नामक पोर्टर आलमबाग केबिन के पास ड्यूटी कर रहा था। शुक्रवार सुबह उसे लाइन
के किनारे यह छोटा बोरा मिला। एटीएम कार्ड्स से भरा यह बोरा बैंक ऑफ बड़ौदा की
नाका कार्यवाहक ब्रांच मैनेजर के पास भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि किसी चोर
ने इसे चुराया होगा और अनुपयोगी होने पर उन्हें रेलवे लाइन पर फेंक कर चला गया
होगा।
No comments:
Post a Comment