Tuesday, December 30, 2014

नए साल 2015 में दिल्ली वालों को तीन रूटों पर हाई स्पीड ट्रेन

रेलवे सेक्टर में उम्मीद है कि नए साल 2015 में दिल्ली वालों को तीन रूटों पर हाई स्पीड ट्रेन यानी गतिमान का तोहफा मिल सकता है। यह रूट हैं दिल्ली से आगरा, कानपुर और चंडीगढ़। इसमें सबसे पहले दिल्ली से आगरा के बीच 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन चलाने पर जोरशोर से काम किया जा रहा है। नॉर्दन रेलवे के अफसरों ने बताया कि हाई स्पीड ट्रेनों के साथ हजरत निजामुद्दीन, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों को भी नए साल में वाई-फाई से लैस किया जा सकता है। रेलवे स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वालों की भी खबर लेने के लिए अधिक टीटीई लगाए गए।

अधिकारियों ने बताया कि 2015 में हाई स्पीड ट्रेन के अलावा रेलवे स्टेशनों और ट्रैक को सुरक्षित रखने का बड़ा टारगेट रखा गया है। इसमें नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार रेलवे स्टेशन सहित अन्य बड़े रेलवे स्टेशनों पर और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यहीं नहीं रेलवे ट्रैक के जिस हिस्से में आबादी है। वहां ट्रैक के दोनों ओर दीवार बनाने की भी योजना है। नए साल में कम से कम दिल्ली इलाके में इसे पूरा होने की उम्मीद बताई गई है। कई रूटों पर नई ट्रेनें और चलाई जाएंगी। नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने की ओर भी नया साल अहम होगा। बिजवासन रेलवे स्टेशन को भी मॉडल रेलवे स्टेशन बनाया जाना है।

No comments: