Wednesday, December 10, 2014

रेलवे टूरिजम डिपार्टमेंट के साथ मिलकर नई पॉलिसी बनाने की तैयारी में

टूरिजम को बढ़ावा देने के लिए रेलवे टूरिजम डिपार्टमेंट के साथ मिलकर नई पॉलिसी बनाने की तैयारी में है। लोकसभा में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने यह जानकारी दी। इसकी वजह यह कि टूरिस्टों के आने से पूरी अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ता है और रोजगार बढ़ता है। रेल मंत्री ने सदस्यों से अनुरोध किया कि टूरिस्टों के लिए चली ट्रेनों की कामयाबी को उस ट्रेन के बिके टिकटों से न आंकें, क्योंकि टिकट से सिर्फ किराया मिलता है, लेकिन टूरिस्टों के आने से कई अन्य पहलुओं से भी देश को फायदा होता है। उन्होंने कहा कि देश में अभी कई ऐसे टूरिस्ट स्पॉट हैं, जहां पहुंचने के लिए साधन नहीं हैं। रेलवे की कोशिश होगी कि वह धार्मिक स्थलों के लिए भी ट्रेनें चलाए। अगर राज्य सरकारें मदद करें, तो उनके राज्यों में भी धार्मिक टूरिस्ट ट्रेनें चलायी जा सकती हैं। आम आदमी पार्टी के भगवंत मान को अन्य पूरक सवाल के जवाब में रेल मंत्री ने कहा कि अगर पंजाब सरकार मदद करे, तो रेलवे सिखों के धर्म स्थलों के लिए स्पेशल सर्किट ट्रेन चला सकता है।

No comments: