फरीदाबाद सेक्शन के विभिन्न रेलवे स्टेशन से आगरा जाने वाले
लाखों यात्रियों के लिए गुरुवार का दिन राहत लेकर आया। आगरा में नॉन इंटरलॉकिंग के
चलते आगरा जाने वाली जिन 4 ट्रेनों को
बंद किया गया था, उन्हें
बहाल कर दिया गया है। वहीं आगरा से आने वाली 4 रद्द ट्रेनों में से तीन को
गुरुवार को बहाल किया गया, बाकी एक को
शुक्रवार को बहाल कर दिया जाएगा। इसके अलावा आगरा की ओर से आने वाली ट्रेनों के
देरी से चलने की परेशानी भी धीरे-धीरे खत्म हो गई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है
कि जल्द ही ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह सामान्य हो जाएगा।
बता दें कि आगरा यार्ड में नॉन
इंटरलॉकिंग वर्क के चलते रेलवे ने फरीदाबाद से आगरा की ओर जाने वाली 2 एक्सप्रेस और 2 लोकल सर्विस को 11 नवंबर से 10 दिसंबर तक के लिए रद्द करने का
ऐलान किया था। रद्द एक्सप्रेस ट्रेनों में आगरा इंटरसिटी व तूफान एक्सप्रेस और
लोकल में आगरा पैसेंजर और पलवल आगरा मेमू ट्रेन शामिल थीं। इस दौरान आगरा के लिए
लोकल सर्विस पूरी तरह ही खत्म हो गई थी। आगरा डिविजन की पीआरओ भूपिंद्र ढिल्लन ने
बताया कि गुरुवार से आगरा जाने के लिए चारों ट्रेन सर्विस को बहाल कर दिया गया है, जबकि आगरा से आने के लिए 3 ट्रेन सर्विस ही बहाल की गई है।
आगरा इंटरसिटी आगरा से नई दिल्ली के लिए शुक्रवार से बहाल होगी। इससे दैनिक
यात्रियों को काफी सहूलियत हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment