Friday, December 5, 2014

शताब्दी एक्सप्रेस से एक युवक गिर गया

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को शताब्दी एक्सप्रेस से एक युवक गिर गया जिससे उसकी टांग कट गई। बताया जा रहा है कि युवक को ट्रेन के टीटी ने धक्का दिया। आरोप है कि युवक नशे में था और वह गलती से रोहतक रेलवे स्टेशन से इसमें सवार हुआ था। फिलहाल युवक को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर किया गया है। रेलवे पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 9 बजे नई दिल्ली से लुधियाना जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस जींद पहुंची जिसमें शराब के नशे में धुत युवक चढ़ गया। टीटी ने युवक को जबरदस्ती उतारना चाहा और इसी धक्का-मुक्की में ट्रेन चल पड़ी और युवक का पैर फिसल गया जिससे वह ट्रेन के नीचे आ गया और उसकी टांग कट गई।

No comments: