Thursday, December 18, 2014

दिल्ली-फिरोजपुर रेलवे ट्रैक को करीब पांच घंटे तक बाधित रखा

यूरिया की भारी कमी को लेकर हरियाणा के नरवाना में किसानों ने जमकर हंगामा किया और गुस्साए किसानों ने दिल्ली-फिरोजपुर रेलवे ट्रैक को करीब पांच घंटे तक बाधित रखा। इससे दिल्ली-फिरोजपुर रेलवे ट्रैक की करीब आधा दर्जन ट्रेनें लेट हुईं।
पुलिस उपाधीक्षक आदर्श दीप सिंह ने बताया कि किसानों ने मंगलवार को रेलवे ट्रैक बाधित कर दिया था। उन्हें समझा बुझाकर कई घंटे बाद ट्रैक खाली कराया जा सका। उन्होंने बताया कि अब स्थिति सामान्य है।

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक किसानों से की बातचीत और किसानों को जल्दी यूरिया उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर रेलवे ट्रैक खाली कराया गया। मंगलवार की सुबह यूरिया की पर्ची लेकर लाइन में खड़े किसानों को जैसे ही उर्वरक ना होने की सूचना मिली उनका धैर्य टूट गया और वे प्रदर्शन करने लगे।

No comments: